संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के बिश्नीटीकर गांव में भाकपा माले की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्यरुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. बैठक में महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में माले नेता सकलदेव यादव को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी देने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए गावां थाना में ज्ञापन सौपा गया. कहा गया कि 24 घन्टे के भीतर यदि प्रशासन धमकी देने वाले को गिरफ्तार नही करती है तो पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में चोरी डकैती की घटना आम हो गई है. अपराधी बेख़ौफ़ चोरी डकैती की घटना को अंजाम दे रहे है. इन तमाम चीजो को देखते हुए भाकपा माले मंगलवार को गावां बाजार में चेतावनी मार्च व जोहार संकल्प यात्रा निकालेगी.
बैठक में अशोक मिस्त्री, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, संतोष मरांडी, चन्दन यादव, कन्हाइ राम, अभिमन्यु यादव, राकेश यादव, संजय दास, रंजीत यादव, मंटू यादव, मनोहर यादव, पिंटू यादव, टुनटुन यादव, अजय तुरी, लखन मण्डल एवं नरेश राणा समेत कई उपस्थित थे.