आदित्य पांडेय/न्यूज11 भारत
सरिया/डेस्क: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद आज दसवें दिन सरिया में एक कांग्रेसी नेता ने क्षौर कर्म करवाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं. इस बाबत नेता सत्यनारायण मण्डल ने बताया कि डॉ मनमोहन प्रसाद सिंह देश के महान आत्माओं में से एक है, उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई हैं. इसलिए उनके प्रति हमारे भावनाओं को इजहार करने के साथ-साथ सनातन परंपरा के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ऐसा किया हैं. राजदहधाम में उत्तरवाहिनी नदी है, जिसे हमारे सनातन संस्कार में गंगा के समान माना गया हैं. इसलिए इसके तट पर क्षौर कर्म करवाया और उनके तस्वीर के समक्ष जलार्पण व पुष्पर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और ईश्वर से मृत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने की कामना की हैं. इस दौरान इनके साथ नकुल सिंह, दीपक महेश्वरी, विकी जैन, सहदेव राम एव अन्य लोग उपस्थित थे.