भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. एक तरफ गांडेय के व्यवसाय व प्रशासन बैठक कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. वहीं दूसरी तरफ शातिर चोर चोरी करने में लगे हैं. ताजा मामला गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसनजोरी पंचायत के अंधरकोला गांव से मामला प्रकाश में आया हैं.
बिती रात को भुक्तभोगी संजय प्रसाद सिंह के गौशाला से चोरों ने घर की चारदीवारी का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे और अंदर बंधे 6 पशुओं की चोरी कर ले जाने लगे. इस दौरान चोर के चंगुल से 3 पशु भागकर वापस भुक्तभोगी के गौशाला आ गए और शेष तीन पशु में दो गाय व एक बछड़ा को चोर अपने साथ ले गए. भुक्तभोगी संजय प्रसाद सिंह ने अहिल्यापुर थाना में आवेदन देकर पुलिस से चोरी हुए पशुओं की बरामदगी की मांग की हैं.
भुक्तभोगी संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि बीती रात के लगभग 12 बजे सभी पशु उनके घर में बंधे हुए थे. पुनः वे सुबह 4 बजे पशुओं को चारा देने पहुंचे तो देखा कि सभी पशु गायब थे. बताया कि चोरी हुए पशुओं की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये हैं. अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच जारी हैं.