न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः गुजरात में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा आणंद जिले के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे के पास हुआ है जहां ट्रक और एक लग्जरी बस में जबरदस्त सीधी टक्कर हुई. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि इस घटना में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
हादसे में 8 लोगों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लग्जरी बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहा थी इस दौरान अहले सुबह करीब 4 बजे आणंद के पास एक्सप्रेसवे पर यह भीषण हादसा हुआ. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हुई जबकि तीन अन्य लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. वहीं गंभीर रूप से घायल सभी 8 लोगों को आणंद के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इससे पहले घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची आणंद फायर ब्रिगेड, आणंद रूरल पुलिस और एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने सभी यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
हाईवे पर पंचर खड़ी थी बस, अचानक ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि जब ये भीषण हादसा हुआ उस वक्त लग्जरी बस पंचर हो गई थी और वह हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी थी. बस ड्राइवर, क्लीनर और यात्री.. बस के नीचे खड़े थे तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण इस भयानक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया. गंभीर रुप से घायल लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.