न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली के एम्स के हॉस्टल के एक कमरे मे गहने चोरी के मामले सामने आया है. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला डॉक्टर की सफेद कोर्ट पहन कर हॉस्टल के उस कमरे में जाती थी जिसका दरवाजा खुला रहता था. फिर महिला वहां से गहने व कैश लेकर फरार हो गई.
पुलिस ने सीसीटीवी में मिली प्रमाण से महिला को गिरफ्तार किया है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के एम्स के हॉस्टल से एक महिला को गहने की चोरी करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी की उम्र 43 साल बताई जा रही है.
रिपोर्ट से पता चला है कि आरोपी गाजियाबाद का निवासी है, उसने मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी ले डिप्लोमा व साइंस में स्नातक की है. इशके साथ ही एक नीजि अस्पताल में लैब असिस्टेंट के रुप में कार्यरत है. पुलिस ने बताया कि महिला डॉक्टर के कोर्ट में एम्स के परिसर में घुमते रहती थी. कभी कभी हॉस्टल में चली जाती थी जिसके दरवाजे खुले रहते थे.
शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाया है कि उनके पास से दो सोने का चैन,20,000 रुपए नकद व 700 मलेशियन रिंगिट चोरी होने की सूचना मिली है. पुलिस के द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया तब जाकर महिला का ये करतूत सामने आ पाया है. महिला अजीब समय में कोर्ट के हर परिसर में घुसते नजर आ रही है.
तकनीकी निगरानी के बेसिस पर पुलिस ने महिला जो कपड़े पहनी थी उसकी पहचान कर ली है और उसी के घर जाकर छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी ने कहा है कि पुलिस ने 4,500 रुपये नकद, और स्कूटर व गहने बरामद कर लिए हैं. पूछताछ के बाद महिला ने बताया कि उसे महंगे गहने पहनने के शौक थे इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया, पहले भी इस तरह के कई घटना को अंजाम दे चुकी है.