न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: चंदवा के ईंट भट्ठे में PLFI उग्रवादी संगठन ने धावा बोला हैं. शुक्रवार की रात चंदवा में पीएलएफआई संगठन के लगभग आधा दर्जन की संख्या में हथियार बंद उग्रवादियों ने जमकर तांडव मचाया है. थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़गढ़वा स्थित फिरोज अहमद के ईंट भट्ठे व संतोष कंस्ट्रक्शन के साइट पर रात लगभग 9:30 बजे पीएलएफआई का दस्ता अचानक धावा बोल दिया, सभी अपराधी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे, सबसे पहले अपराधी ईंट भट्ठा पहुंचे जहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
इस दौरान भट्ठे में मौजूद एक मजदूर अलीम अंसारी (लोहरदगा) के कमर में गोली लगी. ईंट भट्ठे में घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी संतोष कंस्ट्रक्शन के क्रेशर पहुंचे, यहां भी कर्मियों का मोबाइल छीन लिया और करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी की. जाते-जाते पीएलएफआई संगठन के सूर्या कुजूर उर्फ तूफान जी के नाम से पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी भी ली है.
इधर, घटना के बाद भट्ठा मलिक व क्रशर संचालक के द्वारा घायल युवक को चंदवा सीएचसी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.