न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड से एक और शर्मसार कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ हैं. जहां रांची के सिल्ली में एक अधेड़ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मासूम बच्ची का रेप किया. यह पूरी घटना 1 अप्रैल की हैं. इस घटना के बाद बच्ची तकरीबन 76 घंटों का बेहोश रही. जिसके बाद कल शुक्रवार को उसे होश आया और फिर पुलिस ने उससे बयान लिया. बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार, आरोपी वीरभद्र गोस्वामी उर्फ बुतरा सिल्ली के सुंडिल टुटकी नवाडीह और गिरधारी महतो बंगाल के झालदा थाना क्षेत्र के रतियाडीह का रहने वाला हैं. मंगलवार को बच्ची नहाने के लिए अकेली स्वर्णरेखा नदी जा रही थी. इस दौरान गिरधारी और वीरभद्र ने उसे पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर उसका रेप किया. इतना ही नहीं दोनों ने उसकी मारपीट भी की. हैवानियत इतनी थी कि बच्ची 76 घंटे यानी 3 दिन तक बेहोश रही. जिसके बाद उसे होश आया और उसने हिम्मत जुटाते हुए दोनों आरोपियों की पहचान की. फिर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.
परिजनों के मुताबिक, बच्ची के देर तक न आने पर उसके परिजनों ने नदी में खोजबीन की. इस दौरान किसी ने उन्हें सूचना दी कि जंगल में लड़की के कपड़े देखे गए हैं. जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्ची बुरी अवस्था में बेहोश पड़ी हुई हैं. जिसके तुरंत बाद परिजन उसे थाने लेकर गए और फिर पुलिस ने इलाज के लिए बच्ची को अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं.