न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के फ्लोरिडा से एक जोड़े को सेक्स करते हुए कब्रिस्तान के अंदर से पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि यौन गतिविधि से संलिप्त पाए जाने के बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है. कार से मेथामफेटामाइन, दूसरी प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स भी मिली है. कब्रिस्तान के बंद गेट के सामने अपनी कार खड़ी कर पीछे के एकांत इलाके में चले गए और घटने को अँजाम दिया. यह घटना 26 मार्च की है पुलिस की जैसे ही नजर पड़ी तुरंत एक्शन लिया गया.
38 वर्षीय वैगमेन को ड्रग्स के नशे के हालात में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं ब्राउन को अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि पैर में चोट लगी थी ठीक से चलने में परेशानी हो रही थी. पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर दोनों ने ऐसी हरकत क्यों किया. कब्रिस्तान आकर आखिर शारीरिक संबंध क्यों बनाया. फिलहाल ड्रग्स के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. और आगे एक्शन लिया जाएगा.