न्यूज 11 भारत
बरही/डेस्क: चौपारण प्रखण्ड के सिंहपुर के युवक रूपेश सिंह पिता रणधीर सिंह ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सको ने त्वरित इलाज कर युवक का जान बचा लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समुदायिक अस्पताल पहुंचकर उक्त युवक से बयान लिया. थाना प्रभारी अनूपम प्रकाश को दिए बयान में सिंहपुर निवासी पीड़ित रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि बात बात पर मेरे ससुराल पक्ष वाले मारपीट करने की धमकी देते हैं. मैं ससुर सकलदेव सिंह पिता स्व परमेश्वर सिंह,सास मुन्ना देवी पति सकलदेव सिंह ,साला अमरजीत सिंह और सुमित सिंह से तंग होकर आज जहर खा लिया. ससुराल वाले पहले भी कई बार मेरे साथ मानसिक प्रताड़ना कर चुके हैं. मुझे कुछ होता है तो इसका सारा जिम्मेवारी और दोषी मेरे ससुराल वाले होंगे.
क्या था मामला
पीड़ित युवक के घर मंगलवार को उसके ससुर और साले आए हुए थे जिसे लेकर सुबह से युवक के घर बातचीत चल रही थी. रूपेश कुमार सिंह की पत्नी को उसके ससुर अपने घर ले जाने लगे तो युवक गुस्सा होकर पत्नी, ससुर, साला, अपने माता पिता एवं कुछ गांव के लोगों के समीप जहर की पुड़िया निकाल कर खाने लगा जिसे देख वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से उसके हाथ से पुड़िया छीना तब तक वह कुछ जहर खा चुका था.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में मोहल्ले की सड़क पर जिद्दी कब्जा, दो महीने से 50 परिवार हाउस अरेस्ट, पीड़ित सड़क पर उतरे
वहां मौजूद लोगों ने युवक को सामुदायिक अस्पताल चौपारण लाया गया. डॉक्टर में बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग जब रेफर किया तब एंबुलेंस 108 में 1 घंटा से लोग परेशान हुआ लेकिन 2 घंटे तक भी एंबुलेंस का सेवा नहीं मिल पाया.