Thursday, Jan 16 2025 | Time 04:29 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


झारखंड के चर्चित बड़गाई जमीन घोटाला मामले में हजारीबाग SDO समेत अन्य के ठिकानों पर ACB की छापेमारी

हजारीबाग और गिरिडीह में हजारीबाग SDO के ठिकानों पर ACB की कारवाई जारी
झारखंड के चर्चित बड़गाई जमीन घोटाला मामले में हजारीबाग SDO समेत अन्य के ठिकानों पर ACB की छापेमारी

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11भारत


हजारीबाग/डेस्क: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार की सुबह हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई चर्चित बड़गाई जमीन घोटाले के सिलसिले में की गई है.  जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम ने हजारीबाग, गिरिडीह, रांची, और चाईबासा के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. बड़गाई जमीन घोटाले के मामले में रांची के बरियातू थाना में पहले से ही एफआईआर दर्ज है, जिसमें शैलेश सिन्हा का नाम सामने आया था. उस समय वे बड़गाई और हेहल अंचल में पोस्टेड थे. 

 


अब इस मामले की जांच एसीबी कर रही है. एसीबी की एक टीम ने गिरिडीह के शास्त्री नगर में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद और उनके पुत्र रिंकू सिन्हा के घर भी छापेमारी की है. उदय शंकर प्रसाद के तीन पुत्र सरकारी विभाग में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं, जिनमें शैलेश कुमार हजारीबाग के एसडीओ, विकास कुमार सिन्हा रांची के एजी ऑफिस में, और नीलेश कुमार साहिबगंज के एक्साइज विभाग में पदस्थापित हैं. वहीं, रिंकू सिन्हा साईं मार्बल के मालिक हैं.

 

आपको बता दें कि बड़गाई जमीन घोटाला झारखंड के चर्चित भूमि घोटालों में से एक है, जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को हड़पने और अवैध रूप से बेचने का आरोप है. इस मामले में कई बड़े नाम शामिल हैं और इसकी जांच एसीबी द्वारा की जा रही है. एसीबी की छापेमारी के दौरान टीम ने विभिन्न स्थानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत बरामद किए हैं, जो घोटाले की तहकीकात में सहायक हो सकते हैं. 

 


 

एसीबी की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में खलबली मच गई है और सरकारी महकमे में भी हड़कंप है. एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और आगे भी ऐसे कई मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. चर्चित बड़गाई जमीन घोटाले में एसीबी की इस बड़ी कार्रवाई ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश दिया है. उम्मीद है कि इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में डर पैदा होगा और सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी. 

अधिक खबरें
हजारीबाग नगर निगम में खरीदी गई दो करोड़ का विंड हार्वेस्टिंग मशीन बन गयी सफेद हाथी
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 2:53 PM

झील समेत बड़े तालाब की साफ सफाई के लिए नगर निगम ने लगभग 2 करोड रुपए की लागत से विड हार्वेस्टिंग मशीन की खरीदारी 2022 में की थी, लेकिन अब यह मशीन सफेद हाथी का दांत साबित हो रहा है. विड हार्वेस्टिंग मशीन तालाब में ही शोभा का वस्तु बन गया है. छठ पूजा के दौरान मशीन बनवाया भी गया था, कुछ ही दिनों में फिर खराब हो गया.

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एक्शन मोड में आए नजर, सदर अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर लिया संज्ञान, तुरंत की कार्रवाई
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 1:43 PM

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. आम जनता की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति को देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की.

हजारीबाग में NIA का छापा, नक्सलियों के ठिकाने से बरामद लैपटॉप में मिली सूचना पर हुई कारवाई
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:49 AM

विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नवादा में विष्णुगढ़ गोमिया मुख्य मार्ग पर स्थित सीमेंट दुकान एम एम ट्रेडर्स की बिल्डिंग में शनिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम के द्वारा नक्सली गतिविधि को लेकर छापेमारी की गई. इस मामले में बोकारो जिला के पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी गई कि एनआईए की 8 टीमों के द्वारा नक्सली समर्थकों के यहां छापेमारी की हैं.

हजारीबाग में अनियंत्रित हाईवा के चपेट में आने से सहायक अध्यापिका की हुई मौत
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:43 AM

बड़कागांव केरेडारी-टंडवा रोड स्थित महटिकरा पुल के पास हाईवा के चपेट में आने से ऊपर मोहडर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका शांति देवी (उम्र 35 वर्ष) की मौत हो गई. यह घटना 4 जनवरी को 7:20 बजे देर शाम की है. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़कागांव टंडवा रोड जाम कर दिया.

हजारीबाग: सिंदूर स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:39 AM

हजारीबाग के सिंदूर स्थित रिगटेक इंफ्रा ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड पाइप फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई।. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे फैक्ट्री में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.