प्रशांत शर्मा/न्यूज़11भारत
हजारीबाग/डेस्क: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार की सुबह हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई चर्चित बड़गाई जमीन घोटाले के सिलसिले में की गई है. जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम ने हजारीबाग, गिरिडीह, रांची, और चाईबासा के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. बड़गाई जमीन घोटाले के मामले में रांची के बरियातू थाना में पहले से ही एफआईआर दर्ज है, जिसमें शैलेश सिन्हा का नाम सामने आया था. उस समय वे बड़गाई और हेहल अंचल में पोस्टेड थे.
अब इस मामले की जांच एसीबी कर रही है. एसीबी की एक टीम ने गिरिडीह के शास्त्री नगर में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद और उनके पुत्र रिंकू सिन्हा के घर भी छापेमारी की है. उदय शंकर प्रसाद के तीन पुत्र सरकारी विभाग में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं, जिनमें शैलेश कुमार हजारीबाग के एसडीओ, विकास कुमार सिन्हा रांची के एजी ऑफिस में, और नीलेश कुमार साहिबगंज के एक्साइज विभाग में पदस्थापित हैं. वहीं, रिंकू सिन्हा साईं मार्बल के मालिक हैं.
आपको बता दें कि बड़गाई जमीन घोटाला झारखंड के चर्चित भूमि घोटालों में से एक है, जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को हड़पने और अवैध रूप से बेचने का आरोप है. इस मामले में कई बड़े नाम शामिल हैं और इसकी जांच एसीबी द्वारा की जा रही है. एसीबी की छापेमारी के दौरान टीम ने विभिन्न स्थानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत बरामद किए हैं, जो घोटाले की तहकीकात में सहायक हो सकते हैं.
एसीबी की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में खलबली मच गई है और सरकारी महकमे में भी हड़कंप है. एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और आगे भी ऐसे कई मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. चर्चित बड़गाई जमीन घोटाले में एसीबी की इस बड़ी कार्रवाई ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश दिया है. उम्मीद है कि इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में डर पैदा होगा और सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी.