न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में चोरों द्वारा चाकू से हमला किया गया हैं. यह घटना 15 जनवरी की रात 2 बजे के आसपास घटी, जब एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया. हाथापाई के दौरान सैफ अली खान घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति पहले सैफ अली खान की हाउस हेल्प से बहस करने लगा, जिसके बाद अभिनेता ने हस्तक्षेप किया. सैफ के हस्तक्षेप के बाद आरोपी ने उन पर हमला कर दिया. धारदार हथियार से किए गए हमले में सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर का घाव आया और उनके हाथ और पीठ पर भी चोटें आई. उनकी पीठ में एक नुकीली चीज घुस गई थी, जिसे सर्जरी करके निकाला गया.
मुंबई पुलिस के DCP ने बताया "सैफ अली खान के घर में घुसपैठ की घटना हुई है और जांच जारी हैं. एक्टर का इलाज चल रहा हैं." सैफ अली खान की टीम ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि अभिनेता की घर पर चोरी की कोशिश की गई थी और वह फिलहाल सर्जरी करवा रहे हैं.