प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत, कार्यों के सुचारू संचालन एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम रोजगार सेवक कमलेश कुमार सिंह को प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) के रूप में नियुक्त किया गया है. निर्देशानुसार, वर्तमान प्रभारी त्रिवेणी राम को आदेश दिया गया है कि वे अपने कार्यभार से संबंधित समस्त दस्तावेज़ एवं ज़िम्मेदारियाँ बीपीओ के अंतर्गत कमलेश कुमार सिंह को सौंप दें.
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, जिससे मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी तथा कार्यों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित हो सकेगा.