प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत पर बरवाडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. भाजपा महामंत्री मनोज प्रसाद के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया. कार्यकर्ता अंबेडकर चौक पर एकत्र होकर पटाखे दगाए और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया.
इस मौके पर भाजपा नेता कन्हाई प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 26 साल बाद दिल्ली विधानसभा में विजय हासिल की है. यह जीत पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों पर जनता के विश्वास का प्रमाण है. वहीं, उप प्रमुख सह भाजपा नेता बीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम कर रही है और दिल्ली की जनता ने एक बार फिर मोदी जी पर विश्वास जताया है.
कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और भाजपा के समर्थन में नारे लगाए. इस अवसर पर भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह, मनोज यादव, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी बंटी ठाकुर, सोनू सरदार, पारस जायसवाल, नंदलाल साव, मनीष सोनी, दिलीप पासवान, राहुल कुमार, सुबोध, हरेंद्र समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने जीत की खुशी में आतिशबाजी कर जश्न मनाया.