अमन कुमार/न्यूज़ 11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता पूरे जिले में अवैध नर्सिंग होम, अवैध अल्ट्रासाउंड एवं अवैध गर्भपात रोकने के लिए मुहिम चला रखी है. वही दूसरी ओर बालूमाथ सरकारी अस्पताल के नाक के नीचे सरकारी कर्मियों की मिली भगत से धड़ल्ले से यह धंधा फल फूल रहा है. जांच के नाम पर बालूमाथ प्रशासन दो दिनों से सिर्फ खानापूर्ति का रिपोर्ट भेज रही है. इसका ताजा उदाहरण गुरुवार की देर शाम देखने को मिला. बालूमाथ हरिजन टोला निवासी शंकर भुइया की पत्नी किरण देवी 20 वर्ष एक सप्ताह पूर्व अपने पेट में पल रहे बच्चे का जांच करने के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां ड्यूटी में कार्यरत एएनएम रीना कुमारी ने उसे कुछ दवाइयां देकर एवं एक पुर्जा में अपना मोबाइल नंबर लिख कर दे दिया. कहा कि किसी भी प्रकार का दिक्कत हो तो हमसे संपर्क करना. इसी बीच गुरुवार को महिला का रक्तरसाव होने लगा. महिला सरकारी अस्पताल के समिप पहुंचकर रीना कुमारी सरकारी नर्स को मोबाइल से संपर्क किया. रक्तरसाव की जानकारी दी. इसके बाद रीना कुमारी ने महिला एवं उसके पति को बरगलाते हुए कहा कि तुम लोग टमटम टोला में जो अवैध नर्सिंग होम संचालित है उसमें पहुंच जाओ और साथ में पैसा भी लेते आना हम वहीं पर तुम्हारा अल्ट्रासाउंड एवम गर्भपात करा देंगे. महिला एवं उसके पति गरीब व निरीक्षर होने के कारण उसे ठगा जाना आसान था.
इसी बीच बालूमाथ के कुछ सज्जन लोगों ने महिला के पति वह सरकारी नर्स की बातें सुन कर महिला से पूछताछ करने पर पूरी बात बताई. उसके बाद उसे समझा बूझकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार एवम एएनएम रीता टोप्पो द्वारा उसका निशुल्क एवम समुचित इलाज किया. अब प्रश्न उठने लगा है कि बालूमाथ बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गठित टिम तीन दिनों से लगातार अवैध नर्सिंग होम एवं अवैध अल्ट्रासाउंड की छापामारी कर रहे हैं. फिर भी उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली और नाक के नीचे उस महिला का अवैध और रूप से अल्ट्रासाउंड एवं अवैध गर्भपात करने की तैयारी सरकारी नर्स द्वारा कर ली गई. इसकी भनक ना तो स्वास्थ्य विभाग को लगी ना ही प्रखंड प्रशासन को. लोगों ने उपायुक्त से इस तरह के अवैध गोरख धंधा में संलिपित स्वस्थ कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.