Sunday, Feb 9 2025 | Time 05:30 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


बरवाडीह: विद्यालयों की बदहाल स्थिति पर जिला परिषद ने किया निरीक्षण

बरवाडीह: विद्यालयों की बदहाल स्थिति पर जिला परिषद ने किया निरीक्षण

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत 

बरवाडीह/डेस्क: शुक्रवार को प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने मोरवाई प्लस टू विद्यालय और मंडल मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मोरवाई प्लस टू विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव देखने को मिला. लगभग 500 छात्र-छात्राओं के लिए मात्र 7 कमरे उपलब्ध है, जिनमें से आधे से अधिक जर्जर स्थिति में हैं.
 
विद्यालय में प्लस टू स्तर पर एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है, जबकि दो शिक्षक प्रतिनियोजन पर लंबे समय से कार्यरत हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी ने जिला परिषद को अवगत कराया कि विद्यालय में न केवल भवनों की कमी है, बल्कि शिक्षकों की भी भारी कमी है, जिससे पढ़ाई में काफी समस्याएं आ रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ ही दिनों में परीक्षा होनी है, लेकिन आवश्यक संसाधनों का अभाव बना हुआ हैं.
 
इसी प्रकार, मंडल मध्य विद्यालय में भी बुनियादी सुविधाओं की कमी देखने को मिली. विद्यालय में पेयजल की समस्या के साथ-साथ कमरों की भी भारी कमी हैं. शिक्षकों ने यह भी बताया कि अब तक विद्यालय को सरकार से मिलने वाली राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिससे कोई भी सुधार कार्य नहीं हो पा रहा हैं.
 
पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता आवश्यक हैं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें ताकि समस्याओं को दूर कर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके. उन्होंने आश्वासन दिया कि निरीक्षण के दौरान मिली समस्याओं से जिला शिक्षा पदाधिकारी और विभागीय सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा. निरीक्षण के दौरान रोहन राकेश यादव, चंदन कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र शाह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
 
अधिक खबरें
दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर बरवाडीह में जश्न, विजय जुलूस निकाला
फरवरी 08, 2025 | 08 Feb 2025 | 7:42 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत पर बरवाडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. भाजपा महामंत्री मनोज प्रसाद के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया. कार्यकर्ता अंबेडकर चौक पर एकत्र होकर पटाखे दगाए और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया.

ऑल इंडिया रेलवे ओबीसी एसोसिएशन द्वारा तीन महापुरुषों का जन्म व शहादत दिवस मनाया
फरवरी 08, 2025 | 08 Feb 2025 | 12:52 PM

ऑल इंडिया रेलवे ओबीसी एसोसिएशन की शाखा बरवाडीह के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तीन महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर भारत के लेनिन कहे जाने वाले शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती, उत्तर भारत के पेरियार ललई सिंह यादव के शहादत दिवस एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे हॉस्पिटल बरवाडीह के एडीएमओ डॉक्टर अभिषेक एवं ड्रेसर प्रेम कुमार उपस्थित रहे.

बरवाडीह: विद्यालयों की बदहाल स्थिति पर जिला परिषद ने किया निरीक्षण
फरवरी 08, 2025 | 08 Feb 2025 | 10:44 AM

शुक्रवार को प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने मोरवाई प्लस टू विद्यालय और मंडल मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मोरवाई प्लस टू विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव देखने को मिला. लगभग 500 छात्र-छात्राओं के लिए मात्र 7 कमरे उपलब्ध है, जिनमें से आधे से अधिक जर्जर स्थिति में हैं.

महिला के गर्भ में पल रहे दो मांह के बच्चे की हुई मौत, सरकारी नर्स ने अवैध नर्सिंग होम भेज कर गर्भपात करने का किया प्रयास
फरवरी 07, 2025 | 07 Feb 2025 | 4:32 PM

लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता पूरे जिले में अवैध नर्सिंग होम, अवैध अल्ट्रासाउंड एवं अवैध गर्भपात रोकने के लिए मुहिम चला रखी है. वही दूसरी ओर बालूमाथ सरकारी अस्पताल के नाक के नीचे सरकारी कर्मियों की मिली भगत से धड़ल्ले से यह धंधा फल फूल रहा है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय बरवाडीह द्वारा प्रशासनिक आदेश जारी
फरवरी 07, 2025 | 07 Feb 2025 | 4:18 PM

बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत, कार्यों के सुचारू संचालन एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम रोजगार सेवक कमलेश कुमार सिंह को प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) के रूप में नियुक्त किया गया है.