प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: शुक्रवार को प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने मोरवाई प्लस टू विद्यालय और मंडल मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मोरवाई प्लस टू विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव देखने को मिला. लगभग 500 छात्र-छात्राओं के लिए मात्र 7 कमरे उपलब्ध है, जिनमें से आधे से अधिक जर्जर स्थिति में हैं.
विद्यालय में प्लस टू स्तर पर एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है, जबकि दो शिक्षक प्रतिनियोजन पर लंबे समय से कार्यरत हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी ने जिला परिषद को अवगत कराया कि विद्यालय में न केवल भवनों की कमी है, बल्कि शिक्षकों की भी भारी कमी है, जिससे पढ़ाई में काफी समस्याएं आ रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ ही दिनों में परीक्षा होनी है, लेकिन आवश्यक संसाधनों का अभाव बना हुआ हैं.
इसी प्रकार, मंडल मध्य विद्यालय में भी बुनियादी सुविधाओं की कमी देखने को मिली. विद्यालय में पेयजल की समस्या के साथ-साथ कमरों की भी भारी कमी हैं. शिक्षकों ने यह भी बताया कि अब तक विद्यालय को सरकार से मिलने वाली राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिससे कोई भी सुधार कार्य नहीं हो पा रहा हैं.
पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता आवश्यक हैं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें ताकि समस्याओं को दूर कर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके. उन्होंने आश्वासन दिया कि निरीक्षण के दौरान मिली समस्याओं से जिला शिक्षा पदाधिकारी और विभागीय सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा. निरीक्षण के दौरान रोहन राकेश यादव, चंदन कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र शाह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.