प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: ऑल इंडिया रेलवे ओबीसी एसोसिएशन की शाखा बरवाडीह के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तीन महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर भारत के लेनिन कहे जाने वाले शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती, उत्तर भारत के पेरियार ललई सिंह यादव के शहादत दिवस एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे हॉस्पिटल बरवाडीह के एडीएमओ डॉक्टर अभिषेक एवं ड्रेसर प्रेम कुमार उपस्थित रहे. साथ ही ओबीसी एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी ट्रेन मैनेजर आलोक कुमार भारती, वरीय उपाध्यक्ष स्टेशन मैनेजर रंजीत कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष सहायक लोको पायलट धनंजय कुमार मौर्य ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस आयोजन में ओबीसी समाज से जुड़े लोको पायलट, स्टेशन मास्टर सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए. सभी ने जातिगत भेदभाव को समाप्त कर समाज में एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार मौर्य ने तीनों महापुरुषों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनका संघर्ष सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए था. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना में ओबीसी के लिए अलग कॉलम नहीं रखने पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसे सामाजिक न्याय के लिए आवश्यक बताया. इस कार्यक्रम के माध्यम से ओबीसी समाज को जागरूक करने और उनके हक-अधिकारों के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया गया.