न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप छुट्टियों में किसी खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बना रहे है तो IRCTC आपके लिए एक जबरदस्त टूर पैकेज लेकर आया हैं. हरे-भरे पहाड़, शांत झीले और बर्फीली चोटियों के बीच घूमने का सपना हर किसी का होता हैं. इस बार IRCTC आपको हिमाचल प्रदेश की दिलकश वादियों में घूमाने वाला है, जहां आप न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती का लुफ्त उठा सकते है बल्कि हिमाचली संस्कृति, खानपान और लोक नृत्य का भी आनंद ले सकते हैं.
Evergreen Himachal टूर पैकेज: 8 दिन, 7 रातों का पूरा प्लान
IRCTC के इस खास टूर पैकेज का नाम EVERGREEN HIMACHAL-CONFIRMED TICKET है, जिसमें आपको अंबाला, डलहौजी और मैक्लोडगंज की यात्रा कराई जाएगी. इस टूर पैकेज की शुरुआत 1 अप्रैल, 2025 से कोलकाता से हो रही है और यह 7 रात, 8 दिन का पूरा ट्रिप होगा.
क्या-क्या मिलेगा इस टूर पैकेज में?
- यात्रा का पूरा खर्चा: ट्रेन टिकट से लेकर ठहरने और खाने-पीने तक की व्यवस्था होगी.
- आरामदायक होटल: हर लोकेशन पर शानदार होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी.
- खाने-पीने की टेंशन खत्म: ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.
- इंश्योरेंस कवर: यात्रा के दौरान आपकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा.