न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर बुधवार को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान पर राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक रूप से आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में बुधवार को पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान पर अब सैन्य कार्रवाई की योजना भी बनाई जा रही हैं. इस संदर्भ में आज, 24 अप्रैल को एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है.
सर्वदलीय बैठक आज
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं. गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक की मांग की थी. इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ-साथ पूरे देश में गहरा आक्रोश है, जिसे देखते हुए सरकार ने यह बैठक आयोजित की है. मृतकों के पार्थिव शरीर राज्यों में पहुंच रहे हैं, जहां उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है.