Friday, Feb 21 2025 | Time 01:34 Hrs(IST)
राजनीति


एकलव्य प्रशिक्षण और शिक्षा प्रोत्साहन योजना को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने राज्य सरकार से पूछा सवाल

कहा- 350 करोड़ मंजूर लेकिन योजना गायब
एकलव्य प्रशिक्षण और शिक्षा प्रोत्साहन योजना को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने राज्य सरकार से पूछा सवाल
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान झारखंड के उच्च शिक्षा से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया. उन्होंने अक्टूबर 2023 में झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी दो अहम टेंडरों, एकलव्य प्रशिक्षण योजना और मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना की स्थिति पर सवाल खड़े किए. 

 

अजय साह ने बताया कि हेमंत सरकार ने वर्ष 2023 में इन दोनों योजनाओं की घोषणा की थी, जिनका उद्देश्य झारखंड के 35,000 छात्रों को लाभ पहुंचाना था. इन योजनाओं के तहत छात्रों के लिए यूपीएससी, जेपीएससी, बैंक पीओ, मेडिकल, इंजीनियरिंग, एसएससी, होटल मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन, रेलवे बोर्ड, आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा, छात्रों को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान भी था.

 

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों योजनाओं के लिए लगभग 350 करोड़ रुपए का बजट डेढ़ साल पहले ही स्वीकृत किया गया था. लेकिन, हैरानी की बात यह है कि आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि बिना किसी स्पष्ट कारण के इतनी महत्वपूर्ण योजना को रोककर झारखंड के हजारों छात्रों के भविष्य को अंधकार में क्यों धकेला गया?

 

उन्होंने आशंका जताते हुए पूछा कि यदि इन योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत हो चुका था, तो क्या छात्रों के लिए निर्धारित फंड किसी अन्य योजना में डायवर्ट कर दिया गया? उन्होंने सरकार से यह भी स्पष्ट करने को कहा कि क्या ये योजनाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं या आगामी बजट में इन्हें पुनः शुरू किया जाएगा?

 

उन्होंने कहा कि आमतौर पर छात्र हर वर्ष अप्रैल में नए सत्र के साथ कोचिंग शुरू करते हैं. यदि सरकार ने मार्च तक इन योजनाओं को लागू नहीं किया, तो फिर ये योजनाएं केवल कागजों तक ही सीमित रह जाएंगी और धरातल पर कभी उतर नहीं पाएंगी. इससे हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा. यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, तो छात्रों का शैक्षिक भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. उन्होंने सरकार से अपील की कि शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को राजनीतिक खींचतान से दूर रखते हुए तुरंत लागू किया जाए. प्रेसवार्ता में मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक भी मौजूद थे.

 

अधिक खबरें
आयुष्मान भारत योजना को लेकर BJP प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने राज्य सरकार को घेरा, कहा- झारखंड सरकार योजना बंद करने की कर रही है तैयारी
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 7:04 PM

झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस आयुष्मान भारत योजना का लाभ पूरे देश में जरूरतमंदों को मिल रहा है, उसी योजना को झारखंड सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है.

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र पहले नेता प्रतिपक्ष को लेकर फिर गरमाई सियासत, BJP और कांग्रेस ने एक दूसरे पर साधा निशाना
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 3:46 PM

21 फरवरी शुक्रवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. एक बार फिर सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष नदारद रहेंगे. हालांकि इस सवाल पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सर्व दलीय बैठक एक परंपरा रही है. जब बीजेपी की सरकार थी तब भी यह बैठक होता थी. यह बैठक का मुख्य उद्देश्य कैसे सत्र को सुचारू रूप से चलाना होता है. लेकिन जब बीजेपी की सरकार थी तब झारखंड मुक्ति मोर्चा के तरफ से या अन्य दलों के तरफ से समर्थन नहीं हुआ करता था. सत्र हो हंगामा की भेंट चढ़ता था, यहां तक की विधानसभा अध्यक्ष पर जूते-चप्पल तक चलाए जाते थे. भाजपा विधायक ने कहा कि 24 फरवरी से पहले उम्मीद है कि विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा अब देखने वाली बात होगी कि क्या विधायक दल नेता का चयन बीजेपी सत्र से पहले करती है या फिर नहीं.

Delhi CM Rekha Gupta Oath: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 10:26 AM

भारतीय जनता पार्टी की विधायक रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं.

BIG BREAKING: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई CM, कल रामलीला मैदान में लेंगी शपथ
फरवरी 19, 2025 | 19 Feb 2025 | 7:13 AM

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के 11 दिन बाद भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनेगी. थोड़ी देर में दिल्ली के नए सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी. भाजपा के सभी 48 नवनिर्वाचित विधायक बैठक कर विधायक दल का नेता चुनेंगे. बता दें कि सीएम फेस की रेस में प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, शिखा राय, जितेंद्र महाजन का नाम आगे चल चल रहा है.

पूर्व CM चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, बांग्लादेशी नागरिक नजमुल हवलदार की सजा पूरी होने पर उठाए सवाल
फरवरी 19, 2025 | 19 Feb 2025 | 4:44 PM

अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी नागरिक नजमुल हवलदार की सजा पूरी होने वाली है. केंद्रीय कारा दुमका में बंद नजमुल सजा पूरी होने के बाद 27 फरवरी को जेल से बाहर आ जाएगा. इसको लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.