नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: बसिया अनुमंडल के कामडारा प्रखंड के सभी ट्रैक्टर मालिकों ने रविवार को एक बैठक कर किसी भी विकास के कार्य चाहे वह सरकारी कार्य हो या निजी कार्य किसी में भी बालू की आपूर्ति नहीं करने का निर्णय लिया हैं.
ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि चलान की व्यवस्था नहीं होने के कारण हमें बालू आपूर्ति करने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हमें अपने जीवन यापन करने में भी समस्या आ रही है तो दूसरी तरफ ट्रैक्टर लोन में होते हैं जिसका लोन भी हम नहीं भर पा रहे हैं.
ट्रैक्टर मालिकों ने सरकार और प्रशासन से बालू निकासी करने के लिए चलान की व्यवस्था या वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबू आवास हो या किसी भी निजी कार्य करने के लिए हम अब बालू की दुलाई नहीं करेंगे. जब तक वैकल्पिक व्यवस्था यह चलान की व्यवस्था न हो.
खनन माफिया कर रहे हैं अवैध खनन
ट्रैक्टर मालिक उदासन नाग का कहना है कि एक तरफ अवैध खनन जोरों पर तो वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर मालिकों को अपना जीवन यापन करना भी मुश्किल हो जा रहा है. वही ट्रैक्टर में काम करने वाले मजदूर को भी जीवन यापन करने की समस्या उत्पन्न हो गई है. एक ट्रैक्टर से क्यों का घर चलता है पर आज चलान या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण हम सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि आज के बाद हम अपने ट्रैक्टर से किसी भी विकास के कार्य में बालू की सप्लाई नहीं करेंगे.