नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
बसिया/डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और गुमला जिला कांग्रेस नेता रोशन बरवा ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात कर गुमला जिला में बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु गुमला सदर अस्पताल बसिया रेफरल, पालकोट ओर कामदारा में अतिरिक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन पत्र दिया है. बसिया रेफरल अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ और निशचेतक चिकित्सक की बहाली होने से पूरे अनुमंडल को लाभ मिलेगा. कामदारा में केवल एक ही MBBS चिकित्सक हैं. जिससे मरीजों को काफी परेशानी होता है इसलिए दो अतिरिक्त चिकित्सकों को बहाल किया जाय ताकि जनता को कोई तकलीफ न उठानी पड़े.
माननीय मंत्री इरफान अंसारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही गुमला जिला में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा. पूरे झारखंड के साथ गुमला जिला में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले ये मेरा प्राथमिकता है. जो डॉक्टर सुदूरवर्ती इलाकों में कार्यरत हैं वे उस इलाके के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने की कोशिश करें. जल्द ही गुमला जिला का दौरा कर सारी स्थिति परिस्थिति देखेंगे.