प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशासनिक लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जयवंत लकड़ा द्वारा 14 दिसंबर को जारी किए गए आदेश के बावजूद बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस अभी तक तैनात है, जिसे छिपादोहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाना था. स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के दावों के बावजूद आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है. छिपादोहर क्षेत्र में एंबुलेंस की आवश्यकता लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, एंबुलेंस को छिपादोहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने का आदेश इसलिए दिया गया था ताकि वहां के मरीजों को समय पर आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें. लेकिन, आदेश जारी होने के लगभग एक महीने बाद भी एंबुलेंस बरवाडीह में खड़ी है.
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु बनाने की मांग की है. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जयवंत लकड़ा से इस पर सफाई मांगी जा रही है. यदि जल्द ही एंबुलेंस को छिपादोहर नहीं भेजा गया, तो क्षेत्र के लोग आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं. प्रशासन की यह लापरवाही स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीरता पर सवाल खड़ा करती है.