नितेश जायसवाल/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस के पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को बालूमाथ बसिया साइ कृपा कैंपस स्थित पुलिस पीकेट का औचक निरीक्षण किये. इस दौरान एसपी कुमार गौरव ने पीकेट प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पीकेट के कार्य का समीक्षा किए. एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए मौके पर मौजूद बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी, इंस्पेक्टर परमानंद बीरुआ, थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार सहित पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. कहा बसिया पिकेट साइडिंग और टोरी शिवपुरी रेलवे निर्माण कार्य साइड को सुरक्षा के लिए बहुत ही आवश्यक है. इस दौरान पुलिस पिकेट पर एसपी कुमार गौरव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर आई आर बी 4 के डीएसपी दीपक गुप्ता,सार्जेंट मेजर राजकुमार लकड़ा, स अ नी मनोरंजन कुमार सिंह एएसआई संजय चौधरी सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे.
साईं कृपा रेलवे निर्माण कैंप पर एसपी का किया गया स्वागत
बालूमाथ रेलवे निर्माण कंपनी साईं कृपा कंस्ट्रक्शन साइट पर स्थित पुलिस पीकेट का एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान साईं कृपा कंट्रक्शन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दयाशंकर सिंह ने एसपी कुमार गौरव सहित पुलिस पदाधिकारी को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया . इस दौरान एसपी ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर से वर्क में आने वाली रुकावटें को विस्तार पूर्वक जानते हुए कहा कि रेलवे निर्माण कार्य में जो कोई भी रुकावट पैदा करने की कोशिश भी करता है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी. निर्भीक होकर कार्य पूरा करें.मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर दयाशंकर सिंह के अलावे हरिशंकर सिंह राजीव रंजन सिंह, कन्हैया सिंह, अंकित सिंह ,शिवम झा सहित कई निर्माण कंपनी के कर्मी मौजूद रहे.