प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह थाना क्षेत्र के गढ़वाटांड़ निवासी लक्ष्मण मिस्त्री (पिता - विष्णु मिस्त्री) के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर की चारदीवारी के अंदर घुसकर वहां खड़े दोपहिया वाहन T.V.S. XL Super (नंबर JH-19A/0686) को चोरी कर फरार हो गए.रोजाना की तरह जब सुबह लक्ष्मण मिस्त्री ने उठकर घर के बाहर देखा तो उनकी बाइक चारदीवारी के अंदर नहीं थी, और गेट खुला हुआ पाया. जब उन्होंने घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की, तो किसी ने भी वाहन को न बाहर ले जाने और न देने की बात कही. घटना का अंदाजा लगाते ही लक्ष्मण मिस्त्री को समझ में आ गया कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का शिकार अब उनका घर भी हो गया है. इसके बाद उन्होंने तत्काल घटना की लिखित सूचना बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार को दी और उचित कार्रवाई की मांग की. क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग भयभीत और चिंतित हैं. पीड़ित ने पुलिस से इस मामले में त्वरित जांच कर वाहन की बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.