झारखंड » लातेहारPosted at: जनवरी 09, 2025 लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष व चंदवा पश्चिमी जिला परिषद ने किया जिला परिषद मार्केट व बस पड़ाव का औचक निरीक्षण
राहुल कुमार/न्यूज11भारत
लातेहार/डेस्क: चंदवा में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी व चंदवा पश्चिमी जिप सदस्य सरोज देवी ने ग इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित जिला परिषद मार्केट कंपलेक्स का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष और सदस्य के सामने कई खामियां व समस्याएं खुलकर सामने आयी, जिस पर समाधान व अग्रतर कार्रवाई को लेकर विभागीय अधिकारियों को पत्राचार करने की बात अध्यक्ष पूनम देवी ने कही. आगे बताया कि दुकानदारों ने निरीक्षण के क्रम में जो समस्याएं रखी है, उसमें प्रमुख समस्या जिला परिषद मार्केट कंपलेक्स के ऊपरी तल्ले की जर्जर स्थिति व आवागमन को लेकर सीढ़ी का ना होना है. जिस कारण ऊपरी तल्ले की कई दुकानें खाली है. अनियमितता और समस्याओं को लेकर जल्द ही वे विभागीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. इस दौरान बने रहे नए दुकान व जिला परिषद बस पड़ाव राजस्व उगाही की भी जानकारी ली. इसके पूर्व जिप अध्यक्ष पूनम देवी व सदस्य सरोज देवी ने लगातार दूसरे दिन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान बीडीओ चंदन प्रसाद से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली व गरीबों को मिलने वाले कम्बल का एकत्र सेंपल का जांच भी किया. मौके पर प्रखंड व अंचल के कर्मी समेत अन्य लोग मौजूद थे.