नितेश जायसवाल/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर हेरहंज थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया के नेतृत्व में हेरहंज थाना गेट के सामने एक व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना था.
अभियान के दौरान, कई वाहनों की जांच की गई और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर उचित कार्रवाई की गई. इस अभियान में पुलिस बल ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्थानीय जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.अभियान के दौरान, पुलिस ने कई वाहनों के दस्तावेजों की जांच की और बिना दस्तावेजों के चल रहे वाहनों,हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों और सीट बेल्ट न लगाने वाले चारपहिया वाहन चालकों पर भी जांच किया.
थाना प्रभारी श्री पवैया ने कहा कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. उन्होंने जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस के साथ सहयोग करें. इस अभियान के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में बताया.