श्रीकांत/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: राजद की बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. न्यू परिषदन भवन में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल एवं युवा राष्ट्रीय जनता दल की संयुक्त बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बैठक की अध्यक्षता राजद के जिला उपाध्यक्ष रामकिशुन यादव ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष बिट्टू शुक्ला ने किया.बैठक में गिरिडीह जिले के सभी 13 प्रखंडों में राजद की सांगठनिक ताकत को मजबूत करने के लिए सघन सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत पूरे गिरिडीह में करीब 25 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर की क्रिया कलाप और सांगठनिक ताकतों को मजबूत बनाने में सक्रियता नहीं दिखा पाने की स्थिति में पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से इरफान आलम को कार्यकारी जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत करने का निर्णय लिया. इस प्रस्ताव को उपस्थित लोगों ने पारित करते हुए राज्य कमिटी को प्रेषित कर दिया है. इस बैठक में निम्नलिखित प्रमुख रूप युवा राजद के जिला अध्यक्ष इरफान आलम,प्रदेश सचिव इनामुल हक,राजद नगर अध्यक्ष बिट्टू शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष रामकिशुन यादव,जमुआ के लालबेग अंसारी,युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार,जमुआ के प्रखण्ड सचिव: ललन याद,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इसराइल अंसारी के अलावा भी कई अन्य प्रमुख लोग बैठक में उपस्थित थे.