गौरव कुमार गुप्ता/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह के नए परिसदन भवन में भाकपा माले और असंगठित मजदूर मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला सचिव अशोक पासवान, किसान नेता पूरण महतो, माले नेता राजेश सिन्हा और असंगठित मजदूर मोर्चा के कन्हाई पांडेय मौजूद रहे .सबसे पहले सभी नेताओं ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या की निंदा की और मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि दी. माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने 2014 से पहले आतंकवाद को केंद्र सरकार की समस्या बताया था.वही जिला सचिव अशोक पासवान और किसान नेता पूरण महतो ने कहा कि भाकपा माले मजदूरों की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री एरिया को बर्बाद कर दिया गया है और मजदूरों का शोषण हो रहा है.नेताओं ने कहा कि 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर मोहरपुर में रैली और सभा आयोजित की जाएगी. इस दौरान मजदूरों की व्यापक गोलबंदी के साथ केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. नेताओं ने मांग की कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा की जाए और आठ घंटे के काम के बदले उचित मजदूरी दी जाए.