झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 28, 2025 6 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी महेंद्र पंडित के घर जमुवा व बेंगाबाद थाना पुलिस ने की कुर्की जब्ती
मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिफिः/डेस्क: रंगदारी मांगने व ठगी मामलें में 6 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी के घर जमुवा थाना पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से बेंगाबाद के कदमाटोल में कुर्की जप्ती किया गया है. इस संबंध में बताया जाता है जमुवा थाना कांड संख्या 225/29 के आरोपी कदमाटोल निवासी छक्कु पंडित के पुत्र महेंद्र पंडित के ऊपर ठगी व रंगदारी मांगने के आरोप में जमुवा थाना में मामला दर्ज था. इसके पूर्व आरोपी के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया था इसके बावजुद भी वह हाजीर नहीं हुआ. अंत में आज जमुवा थाना के एसआई रोहित कुमार, एएसआई वेद प्रकाश पांडेय व बेंगाबाद थाना के एसआई रविंद्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुँच कर उसके घर पर कुर्क किया, जहाँ से घर के दरवाजा, गैस चूल्हा, खटिया सहित अन्य घरेलु समानों को जप्त किया है.