न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: समग्र शिक्षा अभियान के तहत 'बैक टू स्कूल कैंपेन' और 'स्कूल रुआर 2025' को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को बगोदर प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ निशा कुमारी ने की. इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना और पंचायत प्रतिनिधियों समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यशाला में बच्चों को स्कूल से जोड़ने, सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक बनाने पर विशेष जोर दिया गया. बीडीओ निशा कुमारी ने कहा कि अभियान की सफलता में सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. स्कूल से वंचित बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है.
बीईईओ रंजीत कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि यह अभियान 21 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा, जिसके तहत विद्यालय पुनर्गठन, शिक्षक-अभिभावक दिवस, मुखिया सम्मेलन, व्यवसायिक शिक्षा तथा निपुण भारत जैसे कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे.
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी और जनप्रतिनिधियों के प्राइवेट स्कूलों के प्रति रुझान पर चिंता जताई. उन्होंने शिक्षकों से छात्रों के प्रति गुरु-शिष्य भाव विकसित करने की अपील की.
इस अवसर पर सीओ मुरारी नायक, बीपीओ गणेश मुखर्जी, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुदीप जायसवाल, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह तथा कई मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
साथ ही सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो, बीआरपी बाल लखन, शिक्षक सूरज देव, सहायक अध्यापक देवेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो, प्रकाश यादव, अख्तर अंसारी और धनेश्वर मरांडी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.