Saturday, Apr 26 2025 | Time 07:57 Hrs(IST)
  • पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अमेरिका का बड़ा ऐलान, आतंकियों को पकड़ने में भारत को मिलेगा पूरा सहयोग, ट्रंप बोले- भारत अकेला नहीं है
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में कई जिलों का अधिकतम पारा पहुंचा 40 पार, आसमान से बरस रही आग; जानें कब मिलेगी राहत
झारखंड » लातेहार


लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड में छुपा है एक अनदेखा प्राकृतिक सौंदर्य: धड़धड़ी फॉल

लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड में छुपा है एक अनदेखा प्राकृतिक सौंदर्य: धड़धड़ी फॉल
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत

लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड, जो लातेहार जिला का हिस्सा है, अपनी प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है, जिनमें बेतला नेशनल पार्क, पलामू किला, केचकी संगम और मंडल डेम जैसी प्रमुख जगहें शामिल हैं. हालांकि, इन सबके बीच एक अद्भुत और अनदेखा स्थल है  धड़धड़ी फॉल . यह जलप्रपात मगरा पंचायत के अमडीहा गांव में स्थित है, जो धड़धड़ी नदी पर पहाड़ों के बीच से गिरता है.

 

अब तक यह जलप्रपात पर्यटकों के बीच ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हो पाया है, लेकिन यह सच में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक आकर्षक स्थल है. यहाँ की तेज धारा, ऊंचाई से गिरता साफ पानी और चट्टानों के बीच की सुंदरता प्रकृति के अद्वितीय रूप को दर्शाती है. दशकों पुराना यह स्थल प्राकृतिक प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

 

महेन्द्र सिंह (ग्रामीण)

"हमारे गाँव के पास यह जलप्रपात है, लेकिन यह अब तक पर्यटकों के बीच ज्यादा पहचाना नहीं गया है. अगर इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता मिले, तो यहाँ बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं."

 

प्रिंस गुप्ता (पर्यटक)

"धड़धड़ी फॉल एक अद्भुत स्थल है. यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता सच में लाजवाब है. अगर इस जगह पर ध्यान दिया जाए और इसे प्रचार मिले, तो यह बरवाडीह प्रखंड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन सकता है."

 

धड़धड़ी फॉल अपनी शांति और खूबसूरती के लिए पहचाना जा सकता है. अगर इसे उचित पहचान और प्रचार मिले, तो यह बरवाडीह प्रखंड के पर्यटन मानचित्र पर एक नया आकर्षण बन सकता है, जो लातेहार जिले के पर्यटकों के लिए भी एक अद्भुत अनुभव होगा.

 

 


 

 

 
अधिक खबरें
बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय खोलने की तैयारी तेज, आयुक्त ने किया एटीपी भवन का निरीक्षण
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 6:33 PM

बरवाडीह में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर चल रही तैयारियों के अंतर्गत बुधवार को केंद्रीय विद्यालय आयुक्त डी.पी. पटेल ने अस्थाई संचालन के लिए तैयार किए गए एटीपी स्कूल परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ नोडल अधिकारी सह सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता विकास शुक्ला, प्रिंसिपल शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर भी उपस्थित थीं.

गरीब परिवार से निकलकर बना मिसाल: आईएएस बने राजेश प्रसाद का पैतृक गांव सरईडीह में भव्य स्वागत
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 7:14 PM

माध्यमिक शिक्षा एवं स्कूली साक्षरता विभाग के निदेशक बनाए जाने के बाद राजेश प्रसाद का पहली बार उनके पैतृक गांव सरईडीह आगमन हुआ. इस खास अवसर पर प्लस टू विद्यालय परिवार की ओर से एक भव्य अभिवादन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, चालक गिरफ्तार
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 6:47 PM

शनिवार को लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलही नाला के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पोखरी खुर्द निवासी मंजीत राम (उम्र 25 वर्ष) के रूप में की गई है.

अवैध बालू खनन पर प्रशासन की सख्ती, छापेमारी के दौरान भाग निकले बालू माफिया
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 8:59 PM

शुक्रवार की सुबह बरवाडीह थाना क्षेत्र के छेचानी बालू घाट पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार व प्रभारी थाना प्रभारी राजन अधिकारी ने अवैध बालू खनन के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई चलाई. छापेमारी की भनक लगते ही बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे. हालांकि प्रशासन द्वारा दो ट्रैक्टरों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक चलते ट्रैक्टर से बालू सड़क पर ही अनलोड कर सतबरवा की ओर फरार हो गए.

भाकपा (माले) लातेहार जिला इकाई का 20 अप्रैल को बहेराटांड़ में जिलास्तरीय सम्मेलन
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 7:55 PM

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लातेहार जिला इकाई का चौथा एक दिवसीय जिला सम्मेलन 20 अप्रैल को बरवाडीह प्रखंड के बहेराटांड़ में आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.