प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड, जो लातेहार जिला का हिस्सा है, अपनी प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है, जिनमें बेतला नेशनल पार्क, पलामू किला, केचकी संगम और मंडल डेम जैसी प्रमुख जगहें शामिल हैं. हालांकि, इन सबके बीच एक अद्भुत और अनदेखा स्थल है धड़धड़ी फॉल . यह जलप्रपात मगरा पंचायत के अमडीहा गांव में स्थित है, जो धड़धड़ी नदी पर पहाड़ों के बीच से गिरता है.
अब तक यह जलप्रपात पर्यटकों के बीच ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हो पाया है, लेकिन यह सच में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक आकर्षक स्थल है. यहाँ की तेज धारा, ऊंचाई से गिरता साफ पानी और चट्टानों के बीच की सुंदरता प्रकृति के अद्वितीय रूप को दर्शाती है. दशकों पुराना यह स्थल प्राकृतिक प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
महेन्द्र सिंह (ग्रामीण)
"हमारे गाँव के पास यह जलप्रपात है, लेकिन यह अब तक पर्यटकों के बीच ज्यादा पहचाना नहीं गया है. अगर इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता मिले, तो यहाँ बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं."
प्रिंस गुप्ता (पर्यटक)
"धड़धड़ी फॉल एक अद्भुत स्थल है. यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता सच में लाजवाब है. अगर इस जगह पर ध्यान दिया जाए और इसे प्रचार मिले, तो यह बरवाडीह प्रखंड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन सकता है."
धड़धड़ी फॉल अपनी शांति और खूबसूरती के लिए पहचाना जा सकता है. अगर इसे उचित पहचान और प्रचार मिले, तो यह बरवाडीह प्रखंड के पर्यटन मानचित्र पर एक नया आकर्षण बन सकता है, जो लातेहार जिले के पर्यटकों के लिए भी एक अद्भुत अनुभव होगा.