प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह//डेस्कः- माध्यमिक शिक्षा एवं स्कूली साक्षरता विभाग के निदेशक बनाए जाने के बाद राजेश प्रसाद का पहली बार उनके पैतृक गांव सरईडीह आगमन हुआ. इस खास अवसर पर प्लस टू विद्यालय परिवार की ओर से एक भव्य अभिवादन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
विद्यालय प्राचार्य उमेश टोप्पो के नेतृत्व में पारंपरिक और गर्मजोशी भरे अंदाज में राजेश प्रसाद, उनके पिता (ग्राम प्रधान) तथा परिवार के अन्य सदस्यों का स्वागत किया गया. इस मौके पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, मुखिया नीतू देवी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे.
समारोह के दौरान विद्यालय परिवार सहित उपस्थित अतिथियों ने राजेश प्रसाद की मेहनत और सफलता पर गर्व जताया. जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा, "राजेश प्रसाद की सफलता न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे प्रखंड और समाज के लिए गर्व की बात है. उनकी यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी."
वहीं, नसीम अंसारी ने कहा, "एक साधारण परिवार से निकलकर राजेश प्रसाद ने आईएएस बनकर पूरे समाज का मान बढ़ाया है."
कार्यक्रम के अंत में राजेश प्रसाद ने श्रम विभाग से लेकर आईएएस बनने तक के अपने संघर्षमय सफर को विद्यार्थियों एवं उपस्थित लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने कहा, "गरीब परिवार से होने के बावजूद पिता और परिवार ने जो हौसला दिया, उसी की बदौलत आज इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं. जीवन में कई बार असफलता मिली, पर कभी हार नहीं मानी."