न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के छाता तहसील में स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब आंगनबाड़ी शिक्षिका और सहायिका के बीच जमकर लात-घूंसे चले और यह सब स्कूल के बच्चों के सामने हुआ. पूरा मामला बुधवार का है, जब गुस्से में शिक्षिका और सहायिका के बीच किसी मामूली बात को लेकर तगड़ी मारपीट हो गई और वह दृश्य किसी बॉलीवुड फिल्म के मुकाबले कम नहीं था.
बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने लघुशंका के बाद प्रधान अध्यापिका की पानी की बोतल से हाथ धो लिए थे. यह देखकर शिक्षिका गुस्से में आ गई और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. गाली-गलौज के साथ-साथ दोनों एक-दूसरे को जमीन पर गिरा कर लात-घूंसे मारने लगीं.
इस मारपीट को देखकर स्कूल के बच्चे घबरा गए. कई बच्चे रोने लगे और माहौल डरावना हो गया. लेकिन मामला यहीं नहीं रुका, एक छोटे बच्चे ने अपनी मां को पिटता देखा शिक्षिका से भीड़ गया, जिससे स्थिति और भी बेकाबू हो गई. लड़ाई में दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर लड़ा और गंभीर झगड़े के बाद दोनों जमीन पर गिर पड़ीं.
इस लड़ाई के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेहोश हो गई, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. उनका इलाज चल रहा हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया हैं. इस घटना के बाद बीएसए ने मामले की जांच के लिए खंड शिक्षाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप दी हैं. अभी तक की जांच में यह पता चला है कि प्रधान अध्यापिका की गलती प्रतीत हो रही है लेकिन अभी भी इस मामले में आधिकारिक कार्रवाई की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा हैं.
देखें Viral Video: