न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर आप किसी से नाराज होते हो तो आप सामने वाले व्यक्ति से बोल देते है वरना बात नहीं करते हैं. सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के एक-दूसरे पर प्रैंक्स के कई वीडियो आते है लेकिन यहां बात अलग हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मामला काफी चर्चा में है, जिसे सुन हर किसी को हंसी तो आएगी ही लेकिन हैरान भी होंगे. यह मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां एक नाराज पति ने अपनी पत्नी से बड़े ही Casual तरीके से बदला लिया हैं.
आइए जानते है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर क्षेत्र की एक महिला की शादी पिछले साल पटना में हुई थी. उस शादी के वक्त लड़के के ससुर ने एक बाइक गिफ्ट दी थी लेकिन वो उनकी बेटी के नाम से रजिस्टर थी. शादी के ठीक डेढ़ महीने बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और महिला अपने मायके चली गई. विवाद इतना बढ़ता गया कि बात तलाक तक पहुंच गई.
नाराज पति ने अपनाया अजीबोगरीब तरीका
इन सब के बीच पति ने बदला लेने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया. उसने ससुर के द्वारा मिले गिफ्ट यानी बाइक से जानबुझकर बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, जिसके कारण बाइक की ओनर यानी उसकी पत्नी के नंबर पर चालान कटने के मैसेज बार-बार आ रहे थे. हालांकि शुरूआती दौर में पत्नी ने फाइन भर दिया लेकिन जब संख्या बढ़ती गई तो वह परेशान हो गई.
पति के इस हरकत से परेशान होकर उसने बाइक वापस मांगी तो पति ने देने से साफ इंकार कर दिया. उसने कहा कि जब तक तलाक फाइनल नहीं हो जाता तब तक वह बाइक नहीं लौटाएगा. जिससे परेशान होकर उसने पटना ट्रैफिक पुलिस से इस बात की शिकायत की. जहां पुलिस ने उसे लोकल पुलिस स्टेशन जाने को कहा.
उसके बाद महिला अपने पिता के साथ मोहम्मदपुर थाना पहुंची. वहां पुलिस ने उसे सलाह दिया कि वह एक Affidavit जमा करे, जिसमें यह लिखा हुआ हो कि बाइक उसके पति के पास है और इस पेपर को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी हैं.