न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप जानते है कि कभी-कभी छोटी-सी गलती से आपकी पूरी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है? कई बार बिना जाने-पहचाने कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है, जो धीरे-धीरे उनकी संपत्ति और समृद्धि को घटा देती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें है, जिन्हें पैसों के स्थान पर रखना आपके लिए भारी पड़ सकता हैं.
मुफ्त में मिली चीजें रखें तो हो सकती है गरीबी
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि आप मुफ्त में मिली हुई चीजों को अपने धन के स्थान पर रखते है तो यह एक बड़ी गलती हो सकती हैं. चाहे वह कपड़े, ज्वेलरी, गैजेट्स या श्रृंगार सामग्री हो, ऐसी चीजें कभी भी अपनी धन-संपत्ति के साथ ना रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा आपके ऊपर कभी नहीं बनी रहेगी.
गलत साधनों से कमाया धन न रखें तिजोरी में
दूसरी बड़ी गलती यह है कि आप जो भी धन कमाते है, वह सही और पवित्र तरीके से कमाया हुआ हो. चोरी, लूटपाट या ठगी से कमाए गए धन में स्थिरता नहीं होती. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसी संपत्ति को अपनी तिजोरी में रखने से घर की सुख-समृद्धि नष्ट हो सकती हैं.
तिजोरी में आइना लगाना हो सकता है खतरनाक
कई लोग अपनी तिजोरी में आइना लगवाते है, यह मानते हुए कि इससे धन का आगमन होता हैं. हालांकि यह विधि केवल तक प्रभावी होती है जब आइना टूटा या चटका हुआ न हो और तिजोरी दक्षिण दिशा में हो. वास्तु शास्त्र के जानकारों का कहना है कि इन छोटी-सी बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है वरना आपको धन की बजाय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं.
वास्तु के अनुसार, इन छोटी-छोटी गलतियों से बचकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते है और समृद्धि के रास्ते पर चल सकते हैं. अगली बार जब आप धन-संपत्ति से संबंधित कोई कदम उठाएं तो इन बारीकियों का ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि आप सही दिशा में चल रहे हैं.