न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के मंडपम में छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम में छात्रों से परीक्षा के तनाव और बेहतर प्रदर्शन को लेकर बातकिया जाएगा. इसमें 3.30 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, ओलंपिक पदक विजेता मैरीकॉम, अभिनेता विक्रांत मैसी और अन्य 12 प्रसिद्ध लोग भी शामिल होंगे. ये हस्तियां बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगी और उन्हें प्रेरित करेंगी. प्रधानमंत्री इन हस्तियों के साथ मिलकर छात्रों से सीधे संवाद स्थापित करेंगे और उनके प्रश्नों का उत्तर देंगे.
36 स्टूडेंट्स का किया गया हैं चयन
इस बार इसमें स्टूडेंट्स राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से 36 स्टूडेंट्स का चयन किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के उपाय और बेहतर पढ़ाई के तरीके बताएंगे. वे छात्रों से यह भी बातचीत करेंगे कि कैसे वे अपनी मानसिक स्थिति को बेहतर रख सकते हैं और परीक्षा के दबाव को कम कर सकते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मानसिक शांति और आत्मविश्वास प्रदान करना है.
PMO के यूट्यूब चैनल पर होगा सीधा प्रसारित
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव को संभालने के उपाय और प्रभावी अध्ययन तकनीकों के बारे में जानकारी देंगे. वे छात्रों के साथ यह भी चर्चा करेंगे कि वे अपनी मानसिक स्थिति को कैसे सुधार सकते हैं और परीक्षा के दबाव को कैसे कम कर सकते हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास प्रदान करना है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा,अध्ययन के दबाव और मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे. यह कार्यक्रम दूरदर्शन और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारित किया जाएगा.