न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में रेप करना एक मामूली सा अपराध है, शायद इसलिए ऐसे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोलकाता में चल रहे रेप-हत्याकांड मामले के बीच एक और मामले का खुलासा हुआ हैं.
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं.
जानें क्या पूरा मामला
इस मामले में आरोपी घटना के बाद फरार हो गया हैं. आरोपी की पहचान मो. साहेब अंसारी उर्फ अली इमाम के रूप में की गई हैं. बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम को नाबालिग अपने घर में अकेली थी. पीड़िता के नए घर में दरवाजा और खिड़की न लगे होने के कारण आरोपी आसानी से उसके घर में घुस गया और उसे अकेला पाकर इस घिनोनी घटना को अंजाम दिया.
इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है, साथ ही नाबालिग का Medical Checkup भी हो गया हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.