मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: रविवार 05 जनवरी को बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय के शिव मंदीर प्रांगण में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ की बैठक किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य बेंगाबाद प्रखंड कमेटी की चुनाव करना व कमेटी विस्तार करने को लेकर किया गया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश बंसल एवं पर्यवेक्षक के रूप में अशोक परमार गोपाल साहू शामिल हुए. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन सचिव राजकुमार चरणपहाड़ी ने की. जहां पर सर्व सम्मति से कृष्णानंद सिंह उर्फ किशोर सिंह को प्रखंड अध्यक्ष, छोटेलाल दास को प्रखंड उपाध्यक्ष, विजय वर्मा को प्रखंड महासचिव, काजिम खान प्रखंड सचिव, विद्या भुषण राम को प्रखंड प्रवक्ता, पंकज राम को कोषाध्यक्ष, सोनाली किस्कु को संगठन उपसचिव को चुना गया. जहां पर पंद्रह कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भी चुना गया. मौके पर उपस्थित लोगों सभी पदाधिकारियों को फुल माला पहनाकर व बुकें देकर बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद उर्फ किशोर सिंह ने कहा आप सबों ने जो पद दिया है दायित्व दिया है उसे मैं ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा. बैठक में मुख्य रूप से मदन कुमार मंडल,नईम अंसारी,रामरतन सिंह,बद्री सिंह,सलमतुल्ला अंसारी दिलीप रजक,दिलीप दास,हीरालाल वर्मा,महेंद्र तिवारी शिवम तिवारी,नीरज पाठक,अशोक ठाकुर,अश्विनी सिंह,सत्यम कुमार ,पप्पू वर्मा,रंजीत वर्मा ,प्रदीप कुमार सिंह,सलीम अंसारी,भुनेश्वर रविदास,मो हदीस,मो सुभान,दाऊद अंसारी,सगीर अंसारी सहित लगभग 60-70 डीलर मौजूद थे.