श्रीकांत/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: अपराध पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने देर रात 12 बजे गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार अपने बॉडीगार्ड के साथ एसपी अचानक शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े. सबसे पहले एसपी ने शहरी क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहों का निरक्षण किया. इसके बाद उन चेकपोस्ट पर पहुंचे, जहां वाहनों को चेक किया जाता हैं. जहां से शहर में एंट्री व एग्जिट पॉइंट हैं. इस दौरान उन्होंने वाहनों जांच कर रहे जवानों को साफ निर्देश दिया गया कि शहर में प्रवेश करने वाली व शहर से बाहर जाने वाली वाहनों की जांच की जानी हैं.
वही देर रात में दो पहिया पर आ रहे जा रहे लोगो पर विशेष नजर रखनी हैं. इसके बाद एसपी देर रात तक खुली दुकानों पर भी पहुंचे जो दुकान या गुमटी खुली मिली उसके संचालक से पूछताछ की गई. वही उन्हें साफ निर्देश दिया गया कि रात 10 बजे के बाद दुकान को हर हाल में बंद कर देना हैं. अन्यथा उनपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी. वही देर रात शहर में बाइक पर या पैदल घूम रहे लोगों से पूछताछ की और उनसे आईडी कार्ड मांगा गया. सही कारण नहीं बताने वाले को थाना लाया गया जहां पूछताछ हुई.
मौके पर मौजूद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और इंस्पेक्टर मंटू कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया गया की रात 10 बजे के बाद दुकान खुली रहने पर कार्रवाई की जाय. वहीं एसपी ने पेट्रोलिंग कर रही सभी वाहनों की भी जांच पड़ताल की और मौके पर मौजूद अधिकारी व जवानों से पूछताछ की और स्पष्ट निर्देश दिया कि देर रात आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच करनी हैं. एसपी ने साफ तौर पर कहा कि सभी डीएसपी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया हैं. रात 11 बजे से 4 बजे सुबह तक खुद गस्त पर रहेंगे और सुरक्षा का जायजा लेंगे. हमारा उद्देश्य है लोगो की सुरक्षा.