Friday, Mar 14 2025 | Time 00:44 Hrs(IST)
देश-विदेश


बाबा का खुलासा: लग्जरी कारों की काफिला, शहर दर शहर प्रॉपटी, प्रायवेट कमांडो के साथ चलते थे भोले बाबा..

बाबा का खुलासा: लग्जरी कारों की काफिला, शहर दर शहर प्रॉपटी, प्रायवेट कमांडो के साथ चलते थे भोले बाबा..

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- पिछले दिनों हाथरस में सतसंग के दौरान भगदड़ मचने के बाद कई लोगों की जाने चली गई. जहां कथावाचक सुरजपाल सिंह जाटव का कथा चल रहा था. बताया जा रहा है कि बाबा अपने भक्तों से एक रुपए भी नहीं लेते थे. लेकिन उनका साम्राज्य विस्तार शहर दर शहर में फैला हुआ है. भक्तों के बीच बाबा कई नामों से जाने जाते थे जैसे- विश्व हरि,नारायण साकार हरि,भोले बाबा आदि लेकिन वहीं इसका असली नाम सुरजपाल सिंह जाटव है उम्र करीब 58 साल. 

 

देश के कई हिस्सों में है बाबा का भक्त

असल में कथावाचक सूरजपाल सिंह अपने अलग अंदाज के लिए विख्यात भी हैं. वेष- भूषा से आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि ये बाबा ही है. कई शहरों में इनके कई फैन भी हैं. हाथरस घटना के बाद धीरे धीरे बाबा की पोल खुल रही है. बाबा के भक्त उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के अलावे और भी कई हिस्सों में मौजूद हैं. 

 

ज्यादातर अनुआयी अनुसूचित जाति व जनजाति

हैरान करने वाली बात ये है कि भोले बाबा अपने भक्तों से किसी प्रकार का कोई दान दक्षिणा नहीं लेते. बावजूद इशके उसके कई आश्रम हैं. बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बाबा के नाम पर कई एकड़ जमीने भी है. यहां लगातार सतसंग के कार्य चलते रहते हैं. इनके अनुयायी में ज्यादातर अनुसुचित जनजाति और जाति और ओबीसी के वर्ग के है. 

 

पुराने घर को मंदिर का दर्जा

कथित भोलेबाबा पहले आगरा के एक छोटे से घर में रहते थे. अब उस घर को मंदिर का दर्जा दे दिया गया है. लोग इशे बाबा की कुटिया कहते हैं. आम तौर पर ये बाबा का सेफ हाउस है यहां बाबा आकर रहते हैं आराम फरमाते हैं. 

 

प्रवचनों में पाखंड का विरोध

लोग बताते हैं कि बाबा प्रवचनों में पाखंड का विरोध करते हैं. मानव सेवा को सबसे बड़ा बताते हैं. बाबा इंटर नेट में काफी वायरल हैं. बाबा के कार्यक्रम में अक्सर फोन बैन होता है. फोटो खींचना व वीडियो बनना मनाही रहता है. 

 

लग्जरी कारों की काफिला व ब्लैक कमांडो

बाबा का अब तक का साम्राज्य बहुत ही रहस्मयी रहा है, वे हमेाशा सफेद कपड़ों में देखे जाते हैं. कई बार बाबा  सफेद थ्री पीस सूट-बूट के साथ एक महंगे चश्में में भी नजर आते हैं. बाबा के साथ लग्जरी कार का काफिला चलता है, औऱ खुद भी वर्दीधारी रखते हैं. बाबा जब  कहीं निकलते हैं उनके साथ प्रायवेट कमांडो और फौज की लाईन लगी रहती है.

 


 

 
अधिक खबरें
रात के खाने से रोटी और चावल को कहें अलविदा, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान!
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 8:36 PM

खाने-पीने का सहुकीन हों अआची बात है. लेकिन कई बार लोग ओवरईटिंग के भी शिकार हो जाते है.आजकल के बीजी लाइफ में कई लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते है. ज्यादातर लोगों में पाचन को लेकर कई सारी समस्याएं देखने को मिलती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का खाने का रूटीन बिगड़ा हुआ है. खासकर कई लोग दिनभर कुछ हल्का खा लेते है, वही भूख के कारण वह रात में बहुत ज्यादा ही खा लेते है. ऐसा करने से कई सारी परेशानियों का सामना करना पद सकता है. ज्यादातर लोग रात के खाने में चावल और रोटी खाते है. लेकिन आपको चावल और रोटी को रात के कहने से अलविदा कर देना चाहिए. आइये आपको ऐसा करने के फायदे के बारे में बताते है.

होली में रंग और पानी से महंगे गैजेट्स को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगा कोई नुक्सान
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:47 PM

होली रंगों, ख़ुशी, मौज-मस्ती और उत्साह का त्यौहार है. इस दिन सभी लोग रंगों के खेलते है,पानी भरी पिचकारी से के दूसरों पर रंग फेकते है. ऐसे में अगर आप सावधान नहीं रहे तो होली आपके गैजेट्स के लिए बुरा साबित हो सकता है. रंग, आपनी और रफ हैंडलिंग से आपका कैमरा, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज कह्राब हो सकता है. ऐसे में उम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे होली में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को प्रोटेक्ट कर सकते है.

ऋषभ पंत की बहन के संगीत समारोह में झूम-झूमकर नाचते गाते हुए नजर आए M.S.Dhoni, देखें Video
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 6:16 AM

ICC Chnapions Trophy 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब भारत के ज्यादातर क्रिकेटर IPL की तैयारियां में जुट गई है. ऐसे में ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी को मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. आपको बता दें की ऋषभ पंत की बहन साक्षी के संगीत समारोह में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल हुए थे. इस समारोह में सुरेश रैना और ऋषभ पंत के साथ धोनी को को डांस करते हुए देखा गया है. यही नहीं डांस के बाद धोनी को गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

1000 के गिफ्ट वाउचर के चक्कर में महिला गवां बैठी 51 लाख रुपए, ठगों ने पैसे उड़ाने का निकाला नया तरीका
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:04 AM

आज के दौर को सोशल मीडिया का दौर कहा जाता है.ऐसे में हर चीज़ ऑनलाइन हो गई है. राशन मंगाना हो या बाहर जाने के लिए कैब की बुकिंग करनी हो, आप ऑनलाइन सब कर सकते है. पहले के जामने में छोटे बच्चों को घर के बड़े बुजुर्ग पैसे देते थे. इस ज़माने में ऑनलाइन के जरिये लोगों का काम काफी आसान हुआ है. इसके साथ लोगों की बहुत सी मुश्किलें भी बढ़ी है. ऐसे में लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार आसानी से बन रहे है.

दुनिया का एकमात्र जीव जो परमाणु बम के हमले को भी झेल सकता है! जानकार हो जाएंगे हैरान
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 5:20 PM

इस पूरी दुनिया में परमाणु बम को सबसे घातक और खतरनाक हथियार माना जाता है. इसके हमले से कई शहर एक बार में तबाह हो सकते है. धमाके के वक़्त के बाद कई सालों तक इसके रेडिएशन का असर रहता है. आपको यह बात तो पता ही होगी कि अमेरिका ने जब जापान में 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर पहला परमाणु बम गिराया, और फिर 9 अगस्त 1945 को नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया उस समय ऐसी तबाही हुई थी, जिसके बारे में सोच कर भी रूह कांप जाती है. उस परमाणु बम के हमले का असर आज भी देखने को मिलता है. उसका रेडिएशन का सर आज भी वहां देखने को मिलता है. इस खबर में हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे है जो परमाणु बम को भी खेल सकता है