मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: केंद्रीय खाद्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा (आपूर्ति विभाग) शनिवार को गिरिडीह से देवघर जाने के क्रम बेंगाबाद प्रखंड के सोनबाद स्थित बद्री नारायण सिंह के जन वितरण प्रणाली दुकान पर रुकें. जहाँ पर डीलर संघ के प्रखंड कमेटी के द्वारा उन्हें बुकें देकर बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने दुकान का निरीक्षण किया और कार्डधारियों को राशन वितरण करने की रजिस्टर की जांच की जो सही अपडेट पाया. इस दौरान दुकानदार बद्री नारायण सिंह से राशन वितरण करने में हो रही परेशानीयों की जनकारी ली. मंत्री ने अश्वासन दिया जो भी परेशानियाँ आ रही है सभी को दुरुस्त किया जायेगा.प्रधानमंत्री कार्डधारियों जो अनाज दे रहे हैं उसे समय पर वितरण करें ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि यह दुकान 1967 से संचालित है इतना पुराना दुकान होने की वजह से गिरिडीह जिला में यह मॉडर्न दुकान में रूप में शामिल किये जाने का अश्वासन दिया. मौके पर मुख्य रूप से सोनबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल,एमओ सुनील कुमार बास्की, एजीएम पवन वर्मा,फेयर प्राइस डीलर संघ के अध्यक्ष किशोर सिंह,सहदेव मुर्मु,भीम रजक, मदन साव सहित काफी संख्या में डीलर मौजूद थे.