आदित्य पांडेय / न्यूज11भारत
सरिया/डेस्क: बीते दिनों बिरनी प्रखण्ड में राशन कालाबजारी के पर्दाफास होने के बावजूद अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध बिरनी व सरिया प्रखण्ड के झामुमो नेताओ ने जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मण्डल के नेतृत्व में शनिवार को एसडीओ सन्तोष गुप्ता से मुलाकात की. राशन कालाबजारी में शामिल लोगों के खिलाफ अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग किया है. इस बाबत इन्होंने बताया कि बीते दिनों बिरनी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने कालाबजारी में जा रहे राशन की गाड़ी को पकड़कर प्रशाशन को सुपुर्द किया था और पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी थी, मगर लगभग 15 दिन बीत गए हैं. मामले में शामिल लोगों के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं कि गयी है. जो बहुत ही निंदनीय है, इसी को लेकर आज हमलोगों ने एसडीओ से मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि राशन कालाबजारी करने वालों के बीच एक सन्देश जाए और गरीबों के निवाला उनतक सही सलामत पहुंचे. इनके साथ बिरनी प्रखण्ड अध्यक्ष मजीद अंसारी, मुमताज अंसारी, कृष्ण मुरारी पांडेय, अशोक मण्डल, पंकज यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.