न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: गर्मी की तपती दोपहरों में यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए बगोदर बस स्टैंड पर अब शीतल जल की सुविधा उपलब्ध हो गई है। शनिवार को बगोदर उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य कमलदेव सिंह ने फीता काटकर पेयजल मशीन का उद्घाटन किया। यह सराहनीय पहल उच्च विद्यालय बगोदर के 1986 बैच के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की ओर से की गई है, जो वर्षों से जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय रहे हैं। बस स्टैंड में अब तक पीने के पानी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं थी, जिससे यात्रियों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस आवश्यकता को समझते हुए 1986 बैच के पूर्व छात्रों ने सामूहिक प्रयास से पेयजल मशीन लगवाई, जिससे आम यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पूर्व प्राचार्य कमलदेव सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि 1986 बैच ने क्षेत्र में कई जनसेवी कार्य किए हैं, जो अनुकरणीय हैं। उन्होंने इसे समाज के प्रति सकारात्मक सोच और जिम्मेदारी का प्रतीक बताया। इस मौके पर 1986 बैच के अरुण कुमार, संजय सिंह, अमीनुल हक, भुनेश्वरी कुमारी, शंकर दयाल, मुन्ना मोदी, शंकर लाल स्वर्णकार, सुरेश कुमार, खालिद रसीद, संजय मोदी, कामेश्वर वर्णवाल, विजय कुमार अग्रवाल समेत कई सदस्य उपस्थित थे। इनके साथ ही प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष ग़ुलाम सरवर, धीरेंद्र गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय प्रबुद्धजन और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इस बैच के द्वारा गर्मियों में प्याऊ की व्यवस्था की जाती रही है, लेकिन इस बार स्थायी पेयजल मशीन लगवाकर इसे स्थायी स्वरूप दिया गया है। यह पहल न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि समाज में सेवा भावना को भी प्रोत्साहित करेगी।