झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 17, 2025 मामा-भांजे पर दूसरे समुदाय की नाबालिग के अपहरण और यौन शोषण का आरोप, केस दर्ज

न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर थाने में विष्णुगढ़ थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण और यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को बताया है कि 10 अप्रैल को उसकी 17 वर्षीय बेटी डुमरी थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित रिश्तेदार के घर से वापस आ रही थी. दोपहर में वह बगोदर बस स्टैंड पहुंची. इसी दौरान विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलपीटो गांव के भीखन रविदास और उसका भांजा अशोक रविदास उसे जबरन अपने साथ ले गए. महिला ने आरोप लगाया है कि दोनों मामा-भांजे ने मिलकर बेटी का अपहरण किया और फिर उसका यौन शोषण किया. पुलिस ने पोक्सो समेत अन्य धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं नाबालिग को बरामद कर लिया गया है. मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह भेजा गया.एसआई अंजन कुमार ने बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है.महिला ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं आरोपी भीखन रविदास ने कहा है कि उसके भांजे अशोक और नाबालिग लड़की के बीच प्रेम संबंध था. नाबालिग उसके भांजे के साथ दिल्ली चली गई थी. भीखन ने कहा कि साजिश के तहत उसपर आरोप लगाया गया है.