भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई, गिरिडीह द्वारा एक दिवसीय स्पॉन्सरशिप कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, मेदनीसारे पंचायत के मुखिया दशरथ किस्कू तथा बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की.
इस अवसर पर गांडेय प्रमुख ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से क्षेत्र के अनाथ एवं असहाय बच्चों को सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने अपील की कि ऐसे बच्चे या उनके अभिभावक अधिक से अधिक संख्या में कैंप में पहुंचें और आवेदन देकर योजना का लाभ उठाएं.
इन बच्चों को मिलेगा लाभ
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार ने जानकारी दी कि यह योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है. इसके तहत ऐसे बच्चे लाभ के पात्र हैं:
जिनके माता-पिता का निधन हो चुका हो
जिनके अभिभावक किसी असाध्य बीमारी से पीड़ित हों जिनके माता-पिता में से एक का निधन हो चुका हो और दूसरा गंभीर बीमारी से ग्रसित हो
लाभार्थी बच्चे विद्यालय में अध्ययनरत हों
ऐसे पात्र बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रति माह ₹4000 की आर्थिक सहायता अगले तीन वर्षों तक प्रदान की जाएगी. जिन लाभार्थियों का फॉर्म इस कैंप में जमा नहीं हो पाया है, वे गिरिडीह जिला कार्यालय में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पूजा सिन्हा, सदस्य योगेंद्र प्रसाद, नीति आयोग की जिला कोऑर्डिनेटर अंजलि बिनसदर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.