झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 17, 2025 बाइक की डिक्की में रखें दो लाख रूपये को निकाल कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

रवि सिन्हा डुमरी/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: डुमरी के इसरी बाजार में बाइक की डिक्की को तोड़कर डिक्की में रखे 2 लाख रूपए चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि कल्हाबाद निवासी कुंजीलाल महतो अपने साढू दिनेश महतो के साथ बेटे की शादी के लिए इसरी बाजार के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 2लाख रूपए निकाल कर अपने घर जाने के लिए निकला था लेकिन बाजार में कुंजलाल महतो शादी की खरीदारी करने लगा और बैंक से निकाले रूपये को बाइक डिक्की में डाल दिया. जबकि कुंजीलाल महतो का साढू दिनेश महतो बाइक की डिक्की का निगरानी करने लगा तभी चोर के अन्य सदस्यों ने दिनेश महतो के पहने हुए शर्ट पर थूक दिया और फिर कहा कि आपका शर्ट पर थुका हुआ है. इसके बाद दिनेश महतो अपने शर्ट को साफ करने के लिए वहां से हटा. इसके बाद चोर ने बाइक की डिक्की को तोड़कर उसमें रखे 2 लाख रूपए निकाल कर भागने लगा तभी बाइक मालिक की नजर अपने बाइक की डिक्की पर पड़ी. जिसके बाद चोर चोर हल्ला करने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल पकड़े गए चोर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है.