मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: पोषण पखवाड़ा एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को पोषण और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना है. यह अभियान आमतौर पर मार्च के महीने में मनाया जाता है और इसका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ आहार और जीवनशैली के महत्व के बारे में जानकारी देना है. सर्वप्रथम सेक्टर स्तरीय यह पौषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है जहाँ पर तरह तरह के ब्यंजन पकवान तैयार किया गया था आज बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय पौषण पखवाड़ा का ब्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न आंगनबाड़ी सेंटरों ने भाग लिया और तरह तरह के पकवान बनाकर लाएं थे. इस प्रतियोगिता में आंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने निरीक्षण करते हुए खूब सराहना की. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनबाद आंगनबाड़ी सेंटर, द्वितीय स्थान ताराजोरी आंगनबाड़ी सेंटर व तृतीय स्थान बैजनाथपुर आंगनबाड़ी सेंटर ने प्राप्त किया. सभी विजेताओं को बेंगाबाद आंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने पुरस्कृत किया मोमेंटो देकर हौसला बढ़ाया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को आगामी 19 अप्रैल को जिला स्तरीय पौषण पखवाड़ा में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
इस दौरान आंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा पोषण पखवाड़ा का आयोजन लोगों को पोषण और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए किया जाता है. यह अभियान लोगों को स्वस्थ आहार और जीवनशैली के महत्व के बारे में जानकारी देता है और उन्हें अपने स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करता है. आज के इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी प्रतिभागियों के द्वारा बनाएं गए ब्यंजन बहुत सुंदर था. उम्मीद है की हमारी बेंगाबाद के टीम भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीतेगी. मौके पर मुख्य रूप से संख्याकी सहायक निताक्षी सिन्हा, सहायिका रूपा वर्मा, सावित्री देवी, टूना देवी, रीना राणा, मालती देवी, रूपिका देवी, अनिता देवी, सकुना देवी, सुनीता यादव, सीता मुनि मरांडी, मुन्नी हाँसदा, फुलमुनि बेसरा, अमना ख़ातून, देवंती देवी सेविका रेखा मंडल, रेणु देवी, बसंती देवी, रेखा कुमारी, कंचन चोरसिया, किरण देवी, लिलमुनि महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रति कुमारी मौजूद थे.