प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बरवाडीह प्रखंड में जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक सराहनीय पहल की गई. बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज के निर्देश पर पंचायत की मुखिया कालो देवी ने पंचायत सचिवालय परिसर में 150 वृद्ध, असहाय, मजदूर और दिव्यांग महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरित किया. इस अवसर पर मुखिया कालो देवी ने कहा, "पंचायत क्षेत्र के विभिन्न टोलों से आए वृद्ध, असहाय, मजदूर और दिव्यांगों को कंबल वितरित किए गए हैं. यह पहल ठंड से राहत देने के उद्देश्य से की गई है."कार्यक्रम के दौरान उप मुखिया ललिता देवी, जेएमएम नेत्री अनिता देवी और दर्जनों ग्रामीण भी उपस्थित थे. इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने इसे ठंड के मौसम में गरीबों के लिए बड़ी राहत बताया.