प्रमोद कुमार/न्यूज़ 11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: आगामी 1 जनवरी 2025 को बरवाडीह के पुराना ब्लॉक परिसर स्थित भीमाकोरे गाँव में ऐतिहासिक शौर्य दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह समारोह 11 बजे दिन से आरंभ होगा. इस कार्यक्रम में संविधान का सम्मान करने वाले, लोकतंत्र पर विश्वास रखने वाले और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को मानने वाले सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होकर समाज में समानता, अधिकार और न्याय के लिए संघर्ष को और मजबूत करें.
भीमा कोरेगाँव शौर्य दिवस भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है, जो हमारे समाज में समानता और बंधुत्व की लड़ाई की प्रेरणा देता है. इस अवसर पर हम बाबा साहब के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लें और उनके योगदान को सम्मानित करें. सभी नागरिकों से निवेदन है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और समाज के इस संघर्ष को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें.