न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भोजपुरी फिल्म की फेमस अदाकारा अक्षरा सिंह इनदिनों काफी चर्चा में है. असल में हुआ ये कि एक मंच में प्रस्तुति के दौरान अक्षरा नाराज हो गई थी. इतना ही नहीं अक्षरा ने सार्वजनिक तौर पर अपशब्द भी कहे. बतादें कि अदाकारा अक्षरा सिंह आरा के एक मंच में अपनी प्रस्तुति दे रही थी यह कार्यक्रम हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष पर आयोजित था. बताया जा रहा है कि जब अक्षरा मंच पर थी तो नीचे से कुछ लोगों ने उसे अपत्तिजनक इशारा किया. इसी पर एक्ट्रेस भड़क गई. अक्षरा की नाराजगी इतना ज्यादा थी कि उसने कह दिया कि दम है तो सामने आकर बोलो पीछे से तो कुत्ते भी भौंकते हैं.
हम शेरनी हैं ऐसे नहीं दहाड़ते..
बता दें कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक्ट्रेस जब मंच पर थी तब नीचे से कुछ लोगो ने उन्हे अश्लीलता भरी इशारा किया. उसी बात पर एक्ट्रेस भड़क गई और गुस्से में कहा कि दम है तो सामने आकर बोलो पीछे से तो कुत्ते भी भोंकते हैं. आरा के एक आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे रही अक्षरा का गुस्सा काफी था जिसे आप वायरल हो रही एक वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं. वीडियो में साऱ अक्षरा कह रही है कि हम शेरनी है ऐसे ही नहीं दहाड़ते हैं, पीछे से तो कुत्ता भी भोंकता है दम है तो सामने से आकर बोलो. उसने ये भी कहा कि खैर तुमसब की गिनती हम कुत्तों में ही करते हैं. अक्षरा का ये इशारा उनलोगो के तरफ था जो दर्शक दीर्घा में उसके तरफ अश्लील इशारा कर रहे थे.
पवन सिंह का नाम लेकर हो रहा था हूटिंग
बताते चले कि यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित करवाया गया था इसमे अक्षरा के अलावे और भी कई भोजपुरी कलाकार थे कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्षरा के कार्यक्रम में पवन सिंह का नाम लेकर हूटिंग किया जा रहा था. नाराज अक्षरा का वीडियो सोशल मीडिया में आप देख सकते हैं.